22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में 442 बोतल शराब बरामद, तस्कर हुआ फरार

पिपरिया पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली है.

सूर्यगढ़ा. पिपरिया पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने शनिवार को वलीपुर गांव में मुन्नू सिंह के भुसखार से 375 एमएल की 442 बोतल यानी कुल 165 लीटर 750 मिलीलीटर विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब विभिन्न ब्रांड का है. थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि जिस घर में भुसखार से शराब बरामद हुआ, वह घर संयुक्त परिवार का है. इधर, मुन्ना सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके भूसखार में शराब कैसे आया यह जानकारी उन्हें नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि इसी परिवार के राजेंद्र सिंह के पुत्र गोपाल सिंह एवं स्व. नरेश सिंह के पुत्र कारू सिंह द्वारा भुसखार में शराब रखा गया है. दोनों लोग फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस के मुताबिक इसी जगह के आसपास से पहले भी शराब की एक बड़ी खेप जब्त की जा चुकी है.

20 लीटर महुआ शराब के साथ मां-बेटा गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा पथ में कोली नहर के निकट एसआइ मनन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर महुआ शराब के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल सूचना के आधार पर पुलिस ने हलसी की ओर से आ रहे होंडा एसपी शाइन गाड़ी संख्या बी 46 एच 1230 पर सवार मां और बेटा को रोका. जिसके बाद तलाशी लिये जाने पर उनके पास से 20 लीटर महुआ शराब बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि जमुई जिले के लछुआर निवासी फिरंगी चौधरी के पुत्र सूरज कुमार एवं फिरंगी चौधरी की पत्नी जयंती देवी को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उनकी बाइक भी जब्त कर ली गयी. शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई हेतु दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अलग-अलग जगहों से दो शराब तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो भी जब्त

लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के दरौक मोड़ पर स्कॉर्पियो से शराब ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. स्कॉर्पियो से बरामद चार लीटर 680 एमएल विदेशी शराब एवं वाहन को जब्त कर लिया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार के अनुसार स्कॉर्पियो के साथ पकड़ा गया तस्कर पटना जिले के पचमहला थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर डुमरा निवासी स्व रामानंद सिंह के पुत्र रामनिवास कुमार है. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर के पास से जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के मोहन यादव के पुत्र सुकांत कुमार को सप्लाई को लेकर ले जा रहे 180 एमएल अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

भाभी ने शराबी देवर को कराया गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में घर में ही शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी देवर को उसकी ही भाभी ने पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करा दिया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि महिसोना निवासी स्व. सुरेश राम के पुत्र संजीत राम शराब पीकर घर में हंगामा कर रहा था. इसकी सूचना प्राप्त होते ही नशे की हालत में घर से उसे गिरफ्तार किया गया. जिसकी मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सहमालपुर गांव से शराब तस्कर व अरमा से वारंटी गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने सहमालपुर गांव काली मंदिर के समीप से 15 लीटर महुआ शराब के साथ श्रीकिशुन कोड़ासी गांव के तेतर कोड़ा के पुत्र शराब तस्कर वीरेंद्र कोड़ा को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एसआई अभिमन्यु कुमार के लिखित बयान पर कजरा थाने में कांड संख्या 65/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, अरमा गांव से कजरा पुलिस में चरितर दास के पुत्र वारंटी अर्जुन दास को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि वर्ष 2018 में सड़क जाम करने को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 44/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी था. उक्त मामले में अर्जुन दास के खिलाफ कोर्ट द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें