22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ बेकाबू, सड़क जाम

सोनो: थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी चौक पर शुक्रवार को 35 वर्षीय एक संदिग्ध युवक की पिटाई कर दी गयी. लोगों का मानना था कि संदिग्ध युवक मुड़कटवा चोर है. युवक ने अपना पहचान मो नइम अंसारी पिता मो इशाक अंसारी बताया. जो खैरा थाना के केवाल फरियत्ता गांव का रहने वाला है. सूचना मिलते […]

सोनो: थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी चौक पर शुक्रवार को 35 वर्षीय एक संदिग्ध युवक की पिटाई कर दी गयी. लोगों का मानना था कि संदिग्ध युवक मुड़कटवा चोर है. युवक ने अपना पहचान मो नइम अंसारी पिता मो इशाक अंसारी बताया. जो खैरा थाना के केवाल फरियत्ता गांव का रहने वाला है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, एसआइ बैकुंठ पासवान, उस्मान अली पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद संदिग्ध को अपने कब्जे में लिया. स्थानीय लोगों द्वारा युवक को आम लोगों को हवाले करने की मांग की जा रही थी.भीड़ पुलिस को युवक को ले जाने से रोक रही थी. हजारों की संख्या में जुड़ी भीड़ पर काबू पाने में असमर्थ होते देख,पुलिस ने समीप ही बटिया स्थित 215 ए सीआरपीएफ बटालियन को मदद के लिए बुलायी. इस बीच लोगों द्वारा काली पहाड़ी चौक पर सड़क को जाम कर दिया गया. जिससे सैकड़ों वाहन दोनों ओर घंटों फंसे रहे. सीआरपीएफ जवानों ने सड़क जाम हटवाया और पूलिस युवक को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य कें द्र सोनो लाया. यूवक के पास से यूपी 79-6166 नंबर का एक बजाज बॉक्सर बाइक के अलावे दो मोबाइल,आधे दर्जन से ज्यादा विभिन्न लोगों के रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा दर्जनों मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति बरामद किया गया. समाचार संपेषण तक युवक का इलाज चल रहा था. जबकि पुलिस उसके संबंध में जांच करने जुट गयी. घटना को लेकर आरोपी युवक नईम ने बताया कि वह केवाल फरियत्ता गांव में साईकिल रिपेयरिंग की दुकार चलाता है. उसके दो शादी है .पहली शादी उसने अमरथ गांव के शहादत मियां के पुत्री से किया. जबकि दूसरी शादी चकाई के कुर्वान खान की पुत्री से हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें