मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के लिए पदाधिकारी नियुक्त
सूर्यगढ़ा. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रखंड के 182 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन के लिए आठ प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी का चयन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि टीम में उनके अलावा अंचलाधिकारी, बीएओ, बीइओ,आपूर्ति पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीसीओ, अंचल निरीक्षण […]
सूर्यगढ़ा. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रखंड के 182 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन के लिए आठ प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी का चयन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि टीम में उनके अलावा अंचलाधिकारी, बीएओ, बीइओ,आपूर्ति पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीसीओ, अंचल निरीक्षण आदि प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्रत्येक पदाधिकारी को को तीन से चार पंचायतों में बूथों के सत्यापन की जिम्मेदारी दी गयी है. आम के फसल को हुआ नुकसान सूर्यगढ़ा. सोमवार को तेज आंधी व बारिश के साथ ओला गिरने से आम के फसल को भारी नुकसान हुआ है. इस बाबत किसान कन्हैया सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह ने बताया कि बारिश के साथ-साथ ओला पड़ने से आम के फसल में दाग हो जाने से वृक्ष में लगे आम सड़ने लगता है जिससे किसानों को काफी नुकसान होने की स्थिति बना हुआ है. किसानों ने बताया कि वृक्ष में लगे 40 प्रतिशत आम के फसल को नुकसान होने का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ेगा.