टॉप थ्री परीक्षार्थी को सम्मानित करेगी विश्वकर्मा विकास समिति

सूर्यगढ़ा. रविवार को नदी कान्ही क्षेत्र के माणिकपुर गांव स्थित उपेंद्र शर्मा के आवास पर विश्वकर्मा विकास समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामाधार शर्मा ने की. मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि जमा करने पर चर्चा के अलावा प्रखंड स्तर पर मैट्रिक व इंटर परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:05 AM

सूर्यगढ़ा. रविवार को नदी कान्ही क्षेत्र के माणिकपुर गांव स्थित उपेंद्र शर्मा के आवास पर विश्वकर्मा विकास समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामाधार शर्मा ने की. मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि जमा करने पर चर्चा के अलावा प्रखंड स्तर पर मैट्रिक व इंटर परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाने विद्यार्थी को पुरस्कृत करने का फैसला लिया गया. मौके पर समिति के संगठन सचिव, जर्नादन शर्मा, हरेराम शर्मा, हरि लाल शर्मा, रंजीत शर्मा, उपेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा, बसंत शर्मा, विनोद शर्मा, बासुकी शर्मा, लक्ष्मण शर्मा आदि मौजूद थे.विधिक जागरूकता शिविर में महिला अधिनियम की दी जानकारीफोटो संख्या 03चित्र परिचय- लोगों को जानकारी देते देते ओम शंकर व अन्य लखीसराय. बिहार विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय द्वारा रविवार को शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ओम शंकर ने छात्राओं व अन्य लोगों को महिला अधिनियम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज में असुरक्षित रहती हैं क्योंकि उन्हें अपने अधिकार का पता नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों के लिए सरकार ने अलग से महिला थाना का निर्माण किया है. वे वहां जाकर अपने समस्याओं को रख सकती हैं. इसके अलावा उन्होंने शिविर में उपस्थित छात्राओं को वैवाहिक अधिनियम व घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में कानूनी जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य चंडी पासवान, विधिक स्वयं सेवक मुन्ना कुमार, घनश्याम कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version