आहर में डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के गोड्डी गांव के पूरब दिशा में नावका आहर मे डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.
चानन. किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के गोड्डी गांव के पूरब दिशा में नावका आहर मे डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक दशरथपुर गांव निवासी शिव मांझी के 45 वर्षीय उमा मांझी की मौत उस समय हो गयी जब वह देर शाम आहर की ओर शौचालय करने के उद्देश्य से गया था और आहर के पास पैर फिसलने से आहर में जा गिरा. सोमवार की सुबह जब लोगों ने उसका शव पानी में तैरता देखा तो इसकी जानकारी मिली. उमा मांझी अपने मौसा लोंगी मांझी के घर पर रह कर जीवन यापन करता था. घटना की सूचना मिलते ही किऊल थानाध्यक्ष ब्रजेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा. वहीं पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है. मृतक अपने पीछे एक बेटी छोड़ गया. इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत आहर में डूबने से हुई है. शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है