कजरा की श्वेता ने 95 फीसदी अंक लाकर बढ़ाया जिले का मान
फोटो संख्या 15चित्र परिचय- श्वेता सिन्हा बरौनी रिफाइनरी डीएवी से की कजरा निवासी श्वेता ने पढ़ाईप्रतिनिधि, कजराकजरा के श्रीघना निवासी एलआइसी एजेंट अशोक कुमार सिन्हा व सरिता सिन्हा की बेटी श्वेता सिन्हा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उसने जिले का नाम रोशन किया व […]
फोटो संख्या 15चित्र परिचय- श्वेता सिन्हा बरौनी रिफाइनरी डीएवी से की कजरा निवासी श्वेता ने पढ़ाईप्रतिनिधि, कजराकजरा के श्रीघना निवासी एलआइसी एजेंट अशोक कुमार सिन्हा व सरिता सिन्हा की बेटी श्वेता सिन्हा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उसने जिले का नाम रोशन किया व दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बनी. माता-पिता की दो संतानों में से बड़ी श्वेता की पढ़ाई अपने ननिहाल बेगूसराय में हुई. यहीं चौथी से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई डीएवी बरौनी फर्टिलाइजर विद्यालय से की. उसके बाद की पढ़ाई बरौनी रिफाइनरी डीएवी विद्यालय में की और सीबीएसई के 2015 की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया. मां सरिता सिन्हा ने कहा कि उसे अपनी बेटी पर गर्व है. श्वेता ने 10वीं की परीक्षा में भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. पिता अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि अपनी होनहार पुत्री की इच्छा की कद्र करते हुए फिलवक्त उसका नामांकन राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए करवाया है. श्वेता ने माता-पिता व गुरु को दिया सफलता का श्रेयश्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरु को दिया. दूरभाष पर उसने बताया कि उसकी मां ने बेटी होने की वजह कभी उसमें हीन भावना नहीं आने दी. पिता एक साधारण एलआइसी के एजेंट के रूप में काम करते हैं. सीमित आमदनी के बावजूद मेरी पढ़ाई के लिए पैसे जुटाये. वहीं गुरु आशीष कुमार सिन्हा ने छुट्टी के दिनों में पढ़ाया. अंगरेजी व्याकरण व स्पोकेन का बेहतर ज्ञान दिया. सबके प्रयास से मैं परीक्षा में बेहतर कर सकी.