अवैध रूप से जला रहे थे बिजली, जुर्माना
सोनो. विद्युत विभाग झाझा के सहायक विद्युत अभियंता दीपांजन घोराई के नेतृत्व में मंगलवार को विद्युत विभाग की एक टीम द्वारा प्रखंड के बलथर पंचायत अंतर्गत तेरूखा गांव स्थित कई पॉल्ट्री फॉर्म पर छापेमारी की गयी. छापेमारी अभियान में पांच ऐसे पॉल्ट्री फॉर्म पाये गये. जहां अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा […]
सोनो. विद्युत विभाग झाझा के सहायक विद्युत अभियंता दीपांजन घोराई के नेतृत्व में मंगलवार को विद्युत विभाग की एक टीम द्वारा प्रखंड के बलथर पंचायत अंतर्गत तेरूखा गांव स्थित कई पॉल्ट्री फॉर्म पर छापेमारी की गयी. छापेमारी अभियान में पांच ऐसे पॉल्ट्री फॉर्म पाये गये. जहां अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था.
विभाग द्वारा तेरूखा निवासी प्रसादी यादव व दिल मोहम्मद पर पॉल्ट्री फॉर्म में चोरी से बिजली जलाने को लेकर कंपाउडिंग राशि सहित 32-32 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. जुर्माना राशि नहीं चुकाने जाने पर कनीय अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह द्वारा दोनों पर बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसी गांव के अन्य तीन पॉल्ट्री फॉर्म में भी अवैध बिजली उपयोग को लेकर फॉर्म के मालिक राधे पासवान, गोवर्धन यादव व लल्लू सिंह पर भी जुर्माना लगाया गया. प्रत्येक पर तय 20 हजार 9 सौ 2 रूपये की जुर्माना राशि की दर से तीनों से 62 हजार सात सौ छह रुपये बतौर जुर्माना वसूले गये. छापेमारी अभियान में झाझा एसडीओ के अलावा सोनो के कनीय अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह व अन्य विद्युत कर्मी मौजूद थे.