खैरमा गांव में नहीं है सड़क
हलसी. प्रखंड अंतर्गत गेरुआ पुरसंडा पंचायत के खैरमा गांव में सड़क नहीं रहने के कारण इस गांव के लोगों को प्रखंड कार्यालय जाने के लिए लगभग 20 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. इससे लोगों को गरमी व बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण राजीव कुमार रंजन आदि ने […]
हलसी. प्रखंड अंतर्गत गेरुआ पुरसंडा पंचायत के खैरमा गांव में सड़क नहीं रहने के कारण इस गांव के लोगों को प्रखंड कार्यालय जाने के लिए लगभग 20 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. इससे लोगों को गरमी व बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण राजीव कुमार रंजन आदि ने बताया कि अगर खैरमा गांव होते हलसी-गेरुआ पुरसंडा रोड में मिला दिया जाये तो गांव के लोगों प्रखंड कार्यालय काफी नजदीक हो जायेगा और लोगों को परेशानी भी नहीं होगी. ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक को भी लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. वहीं विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जमीन अभाव के कारण इस गांव में सड़क बनाने में काफी अड़चन आ रही है. इसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरखिंडी, कैंदी, हलसी, प्रेमडीहा सहित कई गांव में शाम 6 बजते ही अवैध शराब की दुकानें सज जाती हैं. इन जगहों पर शराब पीने वालों का जमावड़ा लग जाता है. यहां आने वाले कुछ शराबी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. इससे महिलाओं को इस ओर से होकर जाने में संकोच होता है. ग्रामीण जयप्रकाश सिंह, रब्बो सिंह, पप्पू सिंह, गेनौरी महतो, सागर यादव आदि ने बताया कि अवैध शराब की दुकान पर तुरंत रोक लगायी जाये. यहां अप्रिय घटना की आशंका रहती है. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को इस पर रोक लगानी चाहिए.
