profilePicture

रेलवे पार्क में सब्जी मंडी बना कर हो रही उगाही

लखीसराय: किऊल-मोकामा रेल खंड के लखीसराय स्टेशन के नया बाजार की ओर बने रेल पार्क पर इन दिनों अवैध दुकानदारों का कब्जा है. इस वजह से बच्चों के खेलने जगह खत्म हो गयी है. हालांकि पार्क में रेलवे की ओर से नये पुल निर्माण कार्य किया किया जा रहा है. इसके बावजूद पार्क के आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:11 AM
लखीसराय: किऊल-मोकामा रेल खंड के लखीसराय स्टेशन के नया बाजार की ओर बने रेल पार्क पर इन दिनों अवैध दुकानदारों का कब्जा है. इस वजह से बच्चों के खेलने जगह खत्म हो गयी है. हालांकि पार्क में रेलवे की ओर से नये पुल निर्माण कार्य किया किया जा रहा है. इसके बावजूद पार्क के आसपास अवैध सब्जी मंडी लगी रहती है. यहां लगभग 50 दुकानें लगी रहती हैं. दुकानों से स्थानीय बिचौलिये की मदद से प्रत्येक दुकान प्रति दिन 40 रुपया लिया जाता है.

इसकी वजह से रेल पुलिस व अधिकारियों को मोटी कमाई हो रही है. लेकिन इसकी वजह से इधर से गुजरनेवाले गुजरने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है. सब्जी मंडी में लगी भीड़ की वजह से कई रेल यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है. बजरंग बली मंदिर के बगल में मछली की बिक्री करायी जाती है. इससे पूजा करने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस पूरे मामले में रेल प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है. हां, यह जरूर होता है कि कभी कोई पदाधिकारी बाहर से निरीक्षण के लिए आ रहे होते हैं, तो इन दुकानों को हटा लिया जाता है.

दुकानें बना कर राजस्व ले रेलवे : शहरवासी कृष्णा चौधरी ने कहा कि रेलवे के पास जमीन का अभाव नहीं है, लेकिन उस जमीन का सार्वजनिक कार्य में उपयोग न कर उस पर अवैध कमाई की जाती है. रेलवे पार्क की जमीन पर भी अवैध रूप से बिचौलिये के सहयोग से दुकान लगा कर अवैध कमाई की जा रही है. राकेश कुमार ने कहा कि इस वजह से रेलवे को राजस्व की हानि होती है. जबकि रेलवे इस जमीन पर व्यवस्थित दुकान बनवा कर राजस्व ले सकता है. लेकिन इस वजह से यहां का पार्क गुम हो गया, जो आम लोगों व बच्चों के मनोरंजन का साधन होना चाहिए.
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक : इस संबंध में किऊल स्टेशन प्रबंधक जेवियर इक्का ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version