13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइक्वांडो की 30 सदस्यीय टीम गयी पटना

सूर्यगढ़ा : 30 व 31 मई को बेगूसराय में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शनिवार को प्रखंड ताइक्वांडो क्लब सूर्यगढ़ा से 14 सदस्यीय टीम रवाना होगी. जिला टीम मैनेजर शमशेर आलम उर्फ डब्लू खां ने बताया कि कोच नवल किशोर के नेतृत्व में जिला टीम से 16 सदस्य एवं सूर्यगढ़ा […]

सूर्यगढ़ा : 30 व 31 मई को बेगूसराय में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शनिवार को प्रखंड ताइक्वांडो क्लब सूर्यगढ़ा से 14 सदस्यीय टीम रवाना होगी. जिला टीम मैनेजर शमशेर आलम उर्फ डब्लू खां ने बताया कि कोच नवल किशोर के नेतृत्व में जिला टीम से 16 सदस्य एवं सूर्यगढ़ा टीम से 14 सदस्य कुल 30 सदस्य राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. विद्यालय में चोरी होने के 10 दिन बाद भी विभाग सूचना नहीं सूर्यगढ़ा.

विद्यालय में चोरी होने के 10 दिन बाद भी विभाग को लिखित सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्राथमिक विद्यालय माणिकपुर में 19 मई की रात कार्यालय का ताला तोड़ कर मध्याह्न भोजन के 20 हजार रुपये, उपयोगिता पंजी तथा अन्य कागजात चोरी कर ली गयी थी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण सिंह ने बरियारपुर से आयी बरात पर आरोप लगा कर मामला दर्ज किया गया. बावजूद इसके शिक्षांचल में लिखित सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी.

विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा 11 मई को बैंक खाते से राशि निकाली गयी. जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 13 मई से विद्यालय बंद किया गया. ऐसे में विद्यालय बंद होने के बाद उक्त राशि को खाते में जमा करने की जगह विद्यालय की आलमारी में रखना, कई सवाल खड़े करता है. प्रधानाध्यापक सत्यनारायण सिंह ने बताया कि प्राथमिकी की नकल उपलब्ध नहीं होने के कारण विभाग को सूचना नहीं दिया जा सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें