कजरा स्टेशन पर रेलवे क्रासिंग जागरूकता सप्ताह मना

फोटो संख्या 24चित्र परिचय- जागरूकता सप्ताह के दौरान रेल कर्मी कजरा.26 मई से 9 जून तक रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा के अंतर्गत एक जून से पांच जून तक लेवल क्रॉसिंग जागरूकता सप्ताह जमालपुर- कऊल रेलखंड के कजरा रेलवे स्टेशन पर मनाया गया. रेलवे के यातायात निरीक्षक दिलीप कुमार व कजरा स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार मौर्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:05 PM

फोटो संख्या 24चित्र परिचय- जागरूकता सप्ताह के दौरान रेल कर्मी कजरा.26 मई से 9 जून तक रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा के अंतर्गत एक जून से पांच जून तक लेवल क्रॉसिंग जागरूकता सप्ताह जमालपुर- कऊल रेलखंड के कजरा रेलवे स्टेशन पर मनाया गया. रेलवे के यातायात निरीक्षक दिलीप कुमार व कजरा स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार मौर्या ने बताया कि रेल यात्रियों से मिल कर वार्तालाप के जरिये रेलवे परिसर में कचरे को कूड़ादान में निष्पादन, अनजान व्यक्तियों से खाने पीने की वस्तु नहीं लेने, कचरे से रेल डिब्बे को गंदा नहीं करने को कहा गया. मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय दोनों तरफ से ट्रेन का आगमन नहीं होने पर क्रॉस करने को कहा. समपार फाटक पर तैनात गेट मैन पर गेट खोलने का अनावश्यक दबाव नहीं बनाने की चर्चा की गयी. अनावश्यक ट्रेन में वैक्यूम नहीं खोलने आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर टीआई सेनेटरी संजय कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. भूकंप पीडि़तों के लिए दी 31 हजार रुपये कजरा. कजरा शिक्षांचल के शिक्षकों व छात्रों ने स्वैच्छिक रूप से नेपाल में आये भूकंप में मदद के लिए 31 हजार 111 रुपये की राशि सोमवार को लखीसराय स्थित एसबीआई शाखा में मुख्यमंत्री भूकंप राहत कोष में जमा की. शिक्षांचल कार्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार ने उक्त जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version