सीपीआइएम ने दी चालक के परिजनों को सांत्वना

लखीसराय. मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीएमआई ) के जिला सचिव मोती साह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने मृत ट्रैक्टर चालक मोहन पासवान के घर पहुंची. स्थिति की जानकारी ली और पीडि़त परिवार को सांत्वना दी. श्री साह ने कहा कि पूरी घटना में सूर्यगढ़ा प्रशासन ने पीडि़त की मदद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:05 PM

लखीसराय. मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीएमआई ) के जिला सचिव मोती साह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने मृत ट्रैक्टर चालक मोहन पासवान के घर पहुंची. स्थिति की जानकारी ली और पीडि़त परिवार को सांत्वना दी. श्री साह ने कहा कि पूरी घटना में सूर्यगढ़ा प्रशासन ने पीडि़त की मदद करने के बजाय लाठी डंडा चलाने की बात कही थी. श्री साह ने सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित करने, अपराधियों की गिरफ्तारी, मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग जिला प्रशासन से क ी है. उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिलने पर पार्टी की जिला इकाई जिला प्रशासन को घेरेगी. पांच सदस्यीय दल में अमर्त्य सेन, रंधीर कुमार, अनिक महतो व शुभम कुमार शामिल थे.बिना लाइसेंस पानी फैक्टरी चलाने वाले भेजा जेललखीसराय. मंगलवार को कवैया पुलिस ने बिना लाइसेंस पानी फैक्टरी चलाने वाले संचालक दीपक कुमार व रोशन कुमार को जेल भेज दिया है. कवैया थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को कवैया पुलिस अनुसूचित जाति/ जन जाति थाना के समीप से एक बिना लाइसेंस के वाटर फै क्टरी पर छापा मारा था. इस दौरान फैक्टरी संचालक दीपक कुमार व रोशन कुमार को हिरासत में लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version