पिकअप वैन ने किसान को मारी ठोकर, मौत
लखीसराय: गुरुवार को टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास पिकअप वैन की ठोकर से एक अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पिकअप वैन से घायल व्यक्ति को लेकर थाना चौक के समीप निजी चिकित्सक से इलाज […]
लखीसराय: गुरुवार को टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास पिकअप वैन की ठोकर से एक अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पिकअप वैन से घायल व्यक्ति को लेकर थाना चौक के समीप निजी चिकित्सक से इलाज कराने पहुंचे. लेकिन वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 3 निवासी फोकर यादव अपने मवेशी को लेकर बहियार जा रहे थे. उसी समय एनएच 80 पर बड़हिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पेट्रोल पंप के सामने फोकर यादव को ठोकर मार दी. उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. फोकर यादव को ठोकर मारने के बाद भागने के क्रम में पिकअप वैन पेट्रोल पंप के आगे एक लाइन होटल के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. वाहन पलटते के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंची.
अधेड़ को स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी क्लिनिक पहुंचाया, लेकिन अधेड़ की मौत पहले ही हो चुकी थी. पुलिस शव और वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार ने कहा कि फोकर यादव एक गरीब परिवार के थे. वे अपने घर में अकेले कमाऊ सदस्य थे. उनकी मौत से परिवार को जीवन-यापन में परेशानी होगी. जो भी सहयोग हो सरकार द्वारा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भिजवाया गया है. वाहन को जब्त कर चालक की खोजबीन की जा रही है.