स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने दिया महाधरना, जच्‍चा को नहीं मिल रही राशि

लखीसराय: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल पर चल रहे बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के अधीन काम कर रहे संविदा कर्मियों ने गुरुवार को सिविल सजर्न के कार्यालय के समक्ष महाधरना दिया. उनकी मांग 1 जून से सेवा को नियमित करने तथा अन्य सरकारी सुविधा दिये जाने की है. महाधरना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 9:08 AM
लखीसराय: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल पर चल रहे बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के अधीन काम कर रहे संविदा कर्मियों ने गुरुवार को सिविल सजर्न के कार्यालय के समक्ष महाधरना दिया. उनकी मांग 1 जून से सेवा को नियमित करने तथा अन्य सरकारी सुविधा दिये जाने की है. महाधरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सह डीपीएम मो खालिद हुसैन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संविदा कर्मी एक अनुपात नौ के रेसियो में काम करते हैं.

आज संविदा कर्मियों की बदौलत ही बिहार में अस्पतालों एवं स्वास्थ्य विभाग की स्थिति में सुधार हुआ है. इसके बावजूद सरकार उनलोगों के साथ न्याय नहीं कर रही. वे लोग लगातार अपनी सेवा को नियमित करते हुए सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं की मांग करते आ रहे हैं. सरकार की उदासीनता को देखते हुए संघ द्वारा एक जून से मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की गयी थी. इसे लेकर संघ द्वारा विभाग को पूर्व से ही सूचना भी दे दी गयी थी. स्थानीय प्रशासन से कोई शिकायत नहीं है. वे लोग अपनी हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे. इस हड़ताल से एंबुलेंस सेवा तथा आपातकालीन सेवा को पूरी तरह से अलग रखा गया है. हड़ताल अवधि में इन सुविओं में हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

मानवीयता के आधार पर दी आपातकालीन सेवा : इधर हड़ताल की वजह जिले भर में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है. हालांकि संविदा कर्मियों की हड़ताल में आपातकालीन सेवाओं को अलग रखा गया है. सदर अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं में काम कर रहे संविदा कर्मी अन्य दिनों की तरह ही काम कर रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में काम कर रहे संविदा कर्मी निरंजन कुमार ने बताया कि वे लोग मानवता के आधार पर मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. वैसे हड़ताल कर रहे अपने साथियों के पक्ष में वे पूरी तरह खड़े हैं. स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह से विशेष कर कार्यालय सेवाओं पर असर पड़ने लगा है.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह से पेमेंट में काफी परेशानी हो रही है. प्रसूता को मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. हालांकि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका असर नहीं पड़ रहा है. अस्पताल में अन्य दिनों की तरह ही मरीजों का इलाज हो रहा है. अस्पताल से मात्र तीन लोग ही हड़ताल पर हैं. इसमें स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल व परिवार कल्याण परामर्शी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version