मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज
सूर्यगढ़ा. थाना क्षेत्र के सहूर गांव में रास्ते को लेकर हुए मारपीट में भोला मिस्त्री की पत्नी गायत्री देवी के बयान पर कांड संख्या 104/15 के तहत पांच महिला सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त प्राथमिकी के अनुसार चार जून की संध्या आठ बजे घर के बगल रास्ते को लेकर गाली […]
सूर्यगढ़ा. थाना क्षेत्र के सहूर गांव में रास्ते को लेकर हुए मारपीट में भोला मिस्त्री की पत्नी गायत्री देवी के बयान पर कांड संख्या 104/15 के तहत पांच महिला सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त प्राथमिकी के अनुसार चार जून की संध्या आठ बजे घर के बगल रास्ते को लेकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस कर रामलखन लाल मिस्त्री के पुत्र सुदामा मिस्त्री,रीता देवी, मंजु देवी, पुत्री नेहा देवी, भाई रामानुज मिस्त्री, रेणु देवी, कुणाल मिस्त्री, रिंकी मिस्त्री ये सभी घर में घुस कर लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया.