शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

कजरा. रविवार को श्रीघना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 173 पर एएनएम कल्याणी कुमारी व एएनएमआर सुशीला कुमार द्वारा केंद्र की सेविका पिंकी कुमारी व बेबी कुमारी, सहायिका गुजुल कुमारी व मनीषा कुमारी के सहयोग से टीकाकरण किया. उन्होंने बताया कि 9 जानलेवा बीमारी पोलियो, टीबी, काली खांसी, टेटनेस, हेपेटाइटिस, जेई आदि से बचाव के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 8:04 PM

कजरा. रविवार को श्रीघना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 173 पर एएनएम कल्याणी कुमारी व एएनएमआर सुशीला कुमार द्वारा केंद्र की सेविका पिंकी कुमारी व बेबी कुमारी, सहायिका गुजुल कुमारी व मनीषा कुमारी के सहयोग से टीकाकरण किया. उन्होंने बताया कि 9 जानलेवा बीमारी पोलियो, टीबी, काली खांसी, टेटनेस, हेपेटाइटिस, जेई आदि से बचाव के लिए दर्जन भर शून्य से दो वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया. बच्चों में चेचक का असर कजरा. क्षेत्र में जहां भीषण गरमी से लोग पीडि़त हैं. वहीं बच्चों में डायरिया, बुखार व कमोबेश चेचक का भी असर देखा जा रहा है. पूर्व में खैरा महसोनी गांव में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को चेचक का प्रभाव देखा जा रहा है. फिलवक्त श्रीकिशुन पंचायत के मुखिया एसएस पांडेय का 12 वर्षीय पुत्र फूलचंद्र पांडेय चेचक से पीडि़त है. युवक को पीटा लखीसराय. जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में मछली मारने को लेकर विवाद के बाद कुछ लोगों ने मिल कर अनुसूचित जाति के डीएम मांझी की पिटाई कर दी. मामले को लेकर पीरीबाजार थाना में गांव के ही मुकेश सिंह, कारे सहनी एवं शेखो मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना शनिवार की है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सड़क के किनारे गड्ढे में मछली मारने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. आरोपियों ने पीडि़त को पीट कर जख्मी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version