पीएचसी का किया निरीक्षण
हलसी. मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में सुचारु रूप से चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के प्रथम दिन 15 गर्भवती महिलाएं व 305 बच्चों का प्रतिरक्षण किया गया. कार्यक्रम की जांच के लिए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ केएन सहाय एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने प्राथमिक स्वास्थ्य […]
हलसी. मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में सुचारु रूप से चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के प्रथम दिन 15 गर्भवती महिलाएं व 305 बच्चों का प्रतिरक्षण किया गया. कार्यक्रम की जांच के लिए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ केएन सहाय एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इसकी जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ प्रकाश चंद्र वर्मा ने दी. सब्जी के दाम बढ़े हलसी. तापमान में बढ़ोतरी के कारण पानी के जलस्तर नीचे चला गया है. इस कारण प्रखंड अंतर्गत कई गांव में बोरिंग चलना बंद हो चुका है. हरी सब्जी के खेत सूख गये हैं. इसलिए अब सब्जी महंगे दामों में बिक रही है. लोगों को अधिक दाम में सब्जी की खरीदारी करनी पड़ रही है. नियोजित शिक्षकों में अफरा-तफरी हलसी. प्रखंड बीआरसी हलसी में सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र के जांच के लिए 22 बिंदुओं की सूची तीव्र गति से तैयार की जा रही है. यह सूची निगरानी विभाग को जल्द ही सौंपी जाने की बात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो नसीमउद्दीन अहमद ने कही. वर्ष 2006 से 2014 तक के सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी जिला को उपलब्ध कराने की बात कही. इससे नियोजित शिक्षकों में अफरा-तफरी देखी जा रही है.
