प्रेम प्रसंग में भागी युवती वापस आयी

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बेलौरी गांव से एक सप्ताह पूर्व प्रेम प्रसंग में भागी एक युवती विवाह के बाद मंगलवार टाउन थाना पहुंच गयी. पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा अपहरण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:05 PM

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बेलौरी गांव से एक सप्ताह पूर्व प्रेम प्रसंग में भागी एक युवती विवाह के बाद मंगलवार टाउन थाना पहुंच गयी. पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा अपहरण की आशंका शंका को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिया टास्कथाना क्षेत्र के लंबित कांडों के निष्पादन का दिया निर्देशलखीसराय. मंगलवार को एसपी कार्यालय कक्ष में एसपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में सैप जवानों की हड़ताल पर चर्चा करते हुए सभी थानाध्यक्षों से अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम पर नजर रखने को कहा गया. एसपी श्री कुमार ने इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों से उनके थानों में लंबित कांडों के संबंध में जानकारी ली तथा कांडों के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार, टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार, कवैया थानाध्यक्ष विनोद राम, हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह व अन्य थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version