19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट कटाना हो, तो देने होंगे 10 रुपये ज्यादा

लखीसराय: पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में शामिल किऊल रेलवे स्टेशन पर यदि किसी यात्री को टिकट खरीदना हो तो उसे प्रति टिकट दस रुपये ज्यादा देने पड़ते हैं. यात्रियों द्वारा इसका विरोध करने पर बुकिंग क्लर्क व उसके बिचौलियों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट तक की जाती है. यह किसी एक दिन की […]

लखीसराय: पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में शामिल किऊल रेलवे स्टेशन पर यदि किसी यात्री को टिकट खरीदना हो तो उसे प्रति टिकट दस रुपये ज्यादा देने पड़ते हैं. यात्रियों द्वारा इसका विरोध करने पर बुकिंग क्लर्क व उसके बिचौलियों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट तक की जाती है. यह किसी एक दिन की घटना नहीं, बल्कि इस तरह का मामला लगभग रोज देखने को मिलता है. लोग ट्रेन पर चढ़ने की जल्दबाजी में इसकी शिकायत नहीं कर पाते हैं. वहीं कुछ लोग इसकी शिकायत करने की कोशिश करना भी चाहते हैं तो मुश्किल होता है. इस वजह से बुकिंग क्लर्क का मनोबल ऊंचा बना रहता है.
मंगलवार को भी आया मामला : ऐसा ही एक मामला मंगलवार की सुबह देखने को मिला जब किऊल धर्मशाला के समीप के निवासी राकेश कुमार गुप्ता अपने परिवार के सदस्यों के लिए किऊल से रानीगंज का टिकट खरीदने गये. बुकिंग काउंटर संख्या दो पर बैठे क्लर्क ने उनसे दो टिकट के लिए तीन सौ रुपये की मांग की. राकेश द्वारा बुकिंग क्लर्क को तीन सौ रुपये दिये जाने के बाद बुकिंग क्लर्क ने दो टिकट 57944754 तथा 57944755 व 80 रुपये वापस कर दिये. लेकिन राकेश ने जब टिकट पर अंकित मूल्य सौ रुपये प्रति टिकट देखा तो क्लर्क से 220 रुपये लेने के लिए नाराजगी जतायी व इसका कारण पूछा.

क्लर्क ने कहा कि लेंगे नहीं, तो ऊपर के लोगों को कैसे देंगे. राकेश द्वारा इसे गैर कानूनी बताये जाने पर क्लर्क ने गुस्से में गाली-गलौज शुरू कर दी. इतना ही नहीं धमकी भी दी कि उसके अपने लोग आयेंगे तो मारपीट कर सबक सिखा देंगे. राकेश ने बताया कि उनके रिश्तेदार उनके साथ थे. बुकिंग क्लर्क के गलत व्यवहार से उन्हें काफी दुख व ग्लानि हुई. घटना के संदर्भ में सूचना देने जब रेल थाना पहुंचे, तो थाना में बैठे हुए एक व्यक्ति ने कहा कि दारोगा साहब अभी नहीं हैं. जो कहना होगा, बड़ा बाबू से कहना. बाद में पुन: रेल थाना जाने पर वहां के लोगों की आनाकानी की वजह से उन्होंने उक्त घटना की सूचना रजिस्ट्री डाक के माध्यम से थानाध्यक्ष रेल थाना किऊल व रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी किऊल को भेज दी है.

कहते हैं रेल थानाध्यक्ष
किऊल रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है और न ही कोई व्यक्ति इस संबंध में उनसे आ कर मिला है. आवेदन प्राप्त होने पर न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक जेवियर एक्का ने कहा कि ऐसी शिकायत उनके पास भी लिखित रूप दी जानी चाहिए. इससे पहले भी ऐसी शिकायत मिली थी. इसे उन्होंने रेल मंडल दानापुर भेज कर कार्रवाई करने की बात कही थी. किसी भी कीमत पर ऐसी शिकायतों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. उनके पास शिकायत आवेदन आने पर वे इस दिशा में कार्रवाई के लिए दानापुर मंडल को लिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें