21 दिन बाद भी छात्र संजू का नहीं मिला सुराग
लखीसराय. विगत 20 मई को कवैया थाना क्षेत्र के किऊल बस्ती से लापता संजू कुमारी का 21 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. इस संबंध में संजू के मामा राजेश कुमार द्वारा कवैया थाना में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 378/15 दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू […]
ज्ञात हो कि शहर के वार्ड संख्या 22 स्थित किऊल बस्ती निवासी राजेश कुमार की भांजी 10 वर्षीय संजू कुमारी विगत 20 मई को दिन के डेढ़ बजे ट्यूशन जाने के बाद से घर वापस नहीं लौटी. इस संबंध में ट्यूटर संतोष कुमार ने बताया कि संजू ट्यूशन से कॉपी लाने की बात कह कर घर चली गयी थी. उसके बाद वह ट्यूशन पढ़ने भी नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद संजू का कहीं पता नहीं चल पाने पर संजू के मामा राजेश ने 21 मई को कवैया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था.
संजू के मामा ने बताया कि उन्हें अपने पड़ोस की एक महिला एवं जिसके यहां संजू ट्यूशन पढ़ने जाती थी पर शक है कि उसी दोनों की मिलीभगत से उनकी भांजी को लापता किया गया है. लेकिन शंका व्यक्त करने के बाद भी पुलिस केवल पूछताछ कर खानापूर्ति कर रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है. लेकिन अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है.