थाना परिसर में ही दफनाना पड़ा अज्ञात शव

चानन. चानन पुलिस द्वारा लावारिस शव को थाना परिसर में ही दफनाया गया है. दानापुर डिवीजन के बलहपुर एवं मानपुर तितायचक हॉल्ट के बीच 7 जून को रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ी में एक 6 वर्षीय अज्ञात बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया था. शव की शिनाख्त नहीं होने पर 8 जून को पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:05 PM

चानन. चानन पुलिस द्वारा लावारिस शव को थाना परिसर में ही दफनाया गया है. दानापुर डिवीजन के बलहपुर एवं मानपुर तितायचक हॉल्ट के बीच 7 जून को रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ी में एक 6 वर्षीय अज्ञात बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया था. शव की शिनाख्त नहीं होने पर 8 जून को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर थाना परिसर में ही आम के पेड़ के नीचे दफना दिया. चानन थानाध्यक्ष कपिल देव प्रसाद ने बताया कि 7 जून को बरामद अज्ञात शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. नियमों के मुताबिक शव को थाना में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाता है. ताकि शिनाख्त होने के बाद शव उसके परिजनों क ो सुपुर्द किया जा सके. थानाध्यक्ष के मुताबिक शव को थाना में ही जमीन के नीचे गाड़ कर सुरक्षित रखा गया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version