लखीसराय : शुक्रवार को बजरंग दल के जिला संयोजक शशि भूषण लाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विश्व के 172 देश 21 जून को एक साथ योग दिवस के मौके पर सामूहिक रूप से योग करेंगे. सूर्य पर किसी एक धर्म का अधिकार नहीं है. विश्व के किसी देश को योग पर आपत्ति नहीं है, लेकिन भारत में ही ऐसा हो रहा है.
उन्होंने कहा कि जब सूर्य से पूरी दुनिया को ऊर्जा मिलती है तो सूर्य नमस्कार करने में विरोध कैसा. मौके पर जिला प्रभारी श्रवण कुमार पटेल, नगर सह संयोजक प्रवीण वर्मा, डॉ एके, गुंजन कुमार सिंह, चंदन मिश्रा, मुकेश कुमार, परीक्षित मंडल, सूरज प्रताप सिंह, नीरज कुमार सिंह, पिंटू सिंह, महादेव चौधरी आदि उपस्थित थे.