जिला स्थापना दिवस को लेकर डीइओ ने लिखा पत्र

लखीसराय: जिला पदाधिकारी के ज्ञापांक 418 (सा0) के निर्देशानुसार आगामी 3 जुलाई 2015 को जिला स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारियों, विद्यालय प्रधानों को जिला स्तरीय कार्यक्रम क ो सफल बनाने का निर्देश दिया है. डीइओ त्रिलोकी सिंह ने अपने कार्यालय पत्रंक 1237 दिनांक 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:26 AM

लखीसराय: जिला पदाधिकारी के ज्ञापांक 418 (सा0) के निर्देशानुसार आगामी 3 जुलाई 2015 को जिला स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारियों, विद्यालय प्रधानों को जिला स्तरीय कार्यक्रम क ो सफल बनाने का निर्देश दिया है. डीइओ त्रिलोकी सिंह ने अपने कार्यालय पत्रंक 1237 दिनांक 15 जून 2015 को सभी पदाधिकारियों एवं प्रधानों को पत्र लिखा है. इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. आयोजित होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं.

प्रगति मार्च : जिला स्थापना दिवस के मौके पर 3 जुलाई को प्रात: 5.30 बजे केआरके उवि के खेल मैदान से समाहरणालय स्थित गांधी मैदान तक प्रगति मार्च निकाला जायेगा. उक्त निमित निर्देश है कि शहरी क्षेत्र अवस्थित मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय तथा निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं के साथ पदस्थापित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी को उक्त निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रगति मार्च में अपने अपने विद्यालय के जिला स्थापना दिवस 2015 के नाम से संबंधित बैनर एवं बढ़ चला बिहार संबंधी स्लोगन के साथ सम्मिलित होंगे.

विकास प्रदर्शनी : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर केआरके मैदान में विकास प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी. जिसमें शिक्षा विभाग अंतर्गत निम्नांकित स्टॉल लगाये जायेंगे. सर्व शिक्षा अभियान,राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, मध्याह्न् भोजन, बाल कार्यक्रम पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता, स्थापना दिवस पर 11 बजे पूर्वाह्न् से 3 बजे तक नगर भवन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में जिला अंतर्गत अवस्थित स्कूलों के वर्ग 8 से 10 तक अध्ययन रत छात्र-छात्र भाग लेंगे. इसके लिए 28 जून तक विद्यालय स्तर पर उक्त विषयों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर चयनित प्रतिभागी को निर्धारित तिथि पर प्रतियोगिता कराने के लिए विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है. इसके अलावे खेल कूद कार्यक्रम , सांस्कृतिक कार्यक्रम, साफ सफाई एवं सजावट, तोरण द्वार, मेधावी प्रतिभावान छात्र-छात्रओं एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु पुरस्कृत से संबंधित कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version