मंडल कारा में मारपीट, कवैया थाना में मामला दर्ज

लखीसराय. गुरुवार की शाम मंडल कारा में कैदियों के दो कैदियों के बीच मारपीट की घटना के बाद कवैया थाना में मामला दर्ज कराया गया. जानकारी के अनुसार मंडल कारा में बंद कैदी रोशन कुमार एवं अरविंद यादव के बीच आपसी वर्चस्व एवं राशन को लेकर मारपीट की गयी. इस संबंध में मंडल काराधीक्षक द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:05 PM

लखीसराय. गुरुवार की शाम मंडल कारा में कैदियों के दो कैदियों के बीच मारपीट की घटना के बाद कवैया थाना में मामला दर्ज कराया गया. जानकारी के अनुसार मंडल कारा में बंद कैदी रोशन कुमार एवं अरविंद यादव के बीच आपसी वर्चस्व एवं राशन को लेकर मारपीट की गयी. इस संबंध में मंडल काराधीक्षक द्वारा कवैया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है. प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में दो लोग गिरफ्तारलखीसराय. 14 जून रविवार को हुए प्रॉपटी डीलर गणेश साव हत्याकांड में गुरुवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला के चिनाकोड़ी से दो नामजदों को गिरफ्तार कर लिये जाने की सूचना है. हालांकि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर गणेश साव के हत्या में सिटी मार्केट के पूर्व जमीन मालिक ओम प्रकाश गुप्ता एवं उसके पुत्र गौतम कुमार को पुलिस ने आसनसोल के चिनाकोड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों को लखीसराय लाने की तैयारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version