12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरैन स्टेशन पर नक्सलियों ने फेंके सैकड़ों परचे, दहशत

कजरा: गुरुवार को अहले सुबह कजरा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नक्सली परचा बिखरा पाया गया. उजले कागज पर काले रंग से प्रिंटेड जमालपुर, तारापुर, सूर्यगढ़ा, बरहट, सव जोनल कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा जारी परचे में ऊपर मोटे अक्षरों में हमारी पार्टी सीपीआइ (माओवादी) को बदनाम करने के लिए पुलिस प्रशासन […]

कजरा: गुरुवार को अहले सुबह कजरा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नक्सली परचा बिखरा पाया गया. उजले कागज पर काले रंग से प्रिंटेड जमालपुर, तारापुर, सूर्यगढ़ा, बरहट, सव जोनल कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा जारी परचे में ऊपर मोटे अक्षरों में हमारी पार्टी सीपीआइ (माओवादी) को बदनाम करने के लिए पुलिस प्रशासन तथा राजनेताओं की मिलीभगत से गठित रीगन मांझी, गौरव गुट का भंडाफोड़ करें, जन अदालत में में विचार करें, सजा दें, लिखा था.

साथ ही अपनी पार्टी को गरीब व मेहनतकश जनता की हितैषी बताते हुए कार्य करने का उदाहरण व भाकपा (माओवादी) पार्टी को बदनाम करने के लिए पुलिस प्रशासन और स्थानीय वोटबाज पार्टियों की देखरेख में गठित पार्टी विरोधी व जन विरोधी रीगन मांझी-गौरव यादव गुट के द्वारा पार्टी को बदनाम करने के लिए जनता के विरोध में पार्टी के नाम पर लेवी लेना एवं लेवी नहीं देने वालों को मार देना, महिलाओं के साथ बलात्कार करना, लूटपाट करना, हत्या करने जैसा घिनौना कुकर्म चलाना जैसे शब्द लिखे थे.

जिसका कई उदाहरण भी संक्षेप में बिंदुवार लिखा गया है. फेंके गये परचे में पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए रीगन मांझी व गौरव यादव को बचाये रखने के लिए जेल भेजने की बात भी लिखी है साथ ही पार्टी द्वारा विरोधी तत्वों के खिलाफ एकतावह होकर पार्टी का सहयोग करने की अपील की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें