चांद दिखा, रमजान शुरू

लखीसराय/सूर्यगढ़ा/पीरीबाजार : पाक माह रमजान का चांद गुरुवार को दिखा. शुक्रवार से रमजान का पहला रोजा शुरू हो गया. डॉ नवाब इकबाल ने बताया कि रमजान बहुत ही पवित्र महीना है. रमजान में इस महीने में रोजा रख कर अल्लाह को राजी करते हैं, ताकि हमारे गुनाहों को माफ कर दें और जरूरत की चीजें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:04 PM

लखीसराय/सूर्यगढ़ा/पीरीबाजार : पाक माह रमजान का चांद गुरुवार को दिखा. शुक्रवार से रमजान का पहला रोजा शुरू हो गया. डॉ नवाब इकबाल ने बताया कि रमजान बहुत ही पवित्र महीना है. रमजान में इस महीने में रोजा रख कर अल्लाह को राजी करते हैं, ताकि हमारे गुनाहों को माफ कर दें और जरूरत की चीजें दुआ के बदौलत पूरी हो. इस महीने के रात में इशा की नमाज के बाद से तराबीह और कुरान शरीफ पढ़ा जाता है.

उन्होंने बताया कि सुबह 3 बजकर 13 मिनट से रमजान के पावन दिन की शुरुआत हुई तथा शाम 6:45 बजे तक इफ्तार किया गया. सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार रमजान का महीना का पहले दिन पहला जुम्मा को मुस्लिम समुदाय को मस्जिद में नमाज अदा किया. इस बाबत मौलानगर स्थित मस्जिद में इमामातकारी साकिर के द्वारा तकरीर, खोतबा व नमाज पढ़ा गया.

रमजान का महीना पाक व पवित्र महीना माना जाता है. रमजान के महीना में अल्लाह के रसूल के फरमान के मुताबिक हर फर्ज इबादतों का सबाब 70 गुना अधिक होता है. रमजान इस्लामी कैलेंडर के अनुसार 9वां महीना में होता है. रमजान का चांद देखते ही लोग इबादत में लग जाते हैं और इस इबादत में अल्लाह खुश होते हैं जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल है. पीरीबाजार प्रतिनिधि के अनुसार पीरीबाजार क्षेत्र के लोशघानी गांव स्थित मस्जिद में रमजान के पाक महीना के आज पहले जुम्मे की नमाज अदा की गयी. पहले रमजान माह के पहले जुम्मे को क्षेत्र के महेशपुर, घोसैठ, अभयपुर, रामपुर आदि गांव से आकर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आकर खुदा का इबादत कर सामूहिक रूप से नमाज अदा किया.

Next Article

Exit mobile version