किशोर की मौत
हलसीः हलसी थाना क्षेत्र के लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर कैंदी जीरोमाइल के समीप सिकंदरा से लखीसराय जा रहे एक अनियंत्रित बाइक चालक ने एक 15 वर्षीय बालक रोहित कुमार को ठोकर मार दी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल रोहित को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, […]
हलसीः हलसी थाना क्षेत्र के लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर कैंदी जीरोमाइल के समीप सिकंदरा से लखीसराय जा रहे एक अनियंत्रित बाइक चालक ने एक 15 वर्षीय बालक रोहित कुमार को ठोकर मार दी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल रोहित को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उक्त बालक की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना के कैयार धनामा निवासी गौतम कुमार एवं हनी कुमार अपनी पल्सर मोटरसाइकिल बीआर 53 ए-5573 से बड़हिया थाना के धीरा डांढ़ निवासी अपने कुटुंब के यहां जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित बाइक ने कैंदी जीरो माइल के समीप कैंदी के नरेश साव के 15 वर्षीय पुत्र रोहित को ठोकर मार दी. वह पास ही अपनी साइकिल की टायर में हवा भर रहा था. इससे उसके गर्दन में गंभीर रूप से चोट आयी. रोहित के मुंह व नाक से खून की धार बहने लगी. घायल अवस्था में चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले क र दिया. अपनी छोटी-सी पानी पूड़ी की दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले रोहित के पिता काफी हताश हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ चौक, लखीसराय व हलसी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच करने में जुटी है. हलसी पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर बाइक चालक को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि उसकी बाइक ग्रामीणों के कब्जे में है.