करीब दो महीने पूर्व क्षेत्र के दौरे पर आयी मुंगेर सांसद वीणा देवी को बरियारपुर व घोघी के ग्रामीणों ने बरियारपुर हॉल्ट पर प्लेटफॉर्म की समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की थी. सांसद वीणा देवी ने अपने स्तर से संबंधित विभाग को अनुशंसा कर समाधान करने का आश्वासन दिया था. बरियारपुर के पूर्व मुखिया गणोश मंडल, प्रभाकर प्रशांत शुक्ला, मुखिया विक्रम कुमार, समिति प्रतिनिधि मदन मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बताया कि उक्त स्टेशन पर मात्र पैसेंजर व डीएमयू ट्रेन की ठहराव होता है.
ट्रेनों के कम समय रुकने से यात्रियों की चढ़ने-उतरने की जल्दी होती है. इस अफरातफरी में दुर्घटना भी हो जाती है. लोगों का अक्सर जिला मुख्यालय आना-जाना होता है. प्लेटफॉर्म का निर्माण होने से रेल यात्रियों को ट्रेन चढ़ने व उतरने में आसानी होगी. इसकी सख्त आवश्यकता है. लोगों ने विभाग से शीघ्र ही प्लेटफॉर्म बनाने की मांग की है.