14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोघी बरियारपुर हॉल्ट: नहीं है प्लेटफॉर्म, मचती है अफरातफरी मुंह के बल गिरते हैं लोग

कजरा: जमालपुर-किऊल रेलखंड के बरियारपुर हॉल्ट में प्लेटफॉर्म के अभाव में यात्रियों को ट्रेन पर सवार होने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विशेष कर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं व बीमार-लाचार लोगों को तो ट्रेन पर चढ़ना मुश्किल होता है. करीब दो महीने पूर्व क्षेत्र के दौरे पर आयी मुंगेर सांसद वीणा देवी को […]

कजरा: जमालपुर-किऊल रेलखंड के बरियारपुर हॉल्ट में प्लेटफॉर्म के अभाव में यात्रियों को ट्रेन पर सवार होने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विशेष कर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं व बीमार-लाचार लोगों को तो ट्रेन पर चढ़ना मुश्किल होता है.

करीब दो महीने पूर्व क्षेत्र के दौरे पर आयी मुंगेर सांसद वीणा देवी को बरियारपुर व घोघी के ग्रामीणों ने बरियारपुर हॉल्ट पर प्लेटफॉर्म की समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की थी. सांसद वीणा देवी ने अपने स्तर से संबंधित विभाग को अनुशंसा कर समाधान करने का आश्वासन दिया था. बरियारपुर के पूर्व मुखिया गणोश मंडल, प्रभाकर प्रशांत शुक्ला, मुखिया विक्रम कुमार, समिति प्रतिनिधि मदन मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बताया कि उक्त स्टेशन पर मात्र पैसेंजर व डीएमयू ट्रेन की ठहराव होता है.

ट्रेनों के कम समय रुकने से यात्रियों की चढ़ने-उतरने की जल्दी होती है. इस अफरातफरी में दुर्घटना भी हो जाती है. लोगों का अक्सर जिला मुख्यालय आना-जाना होता है. प्लेटफॉर्म का निर्माण होने से रेल यात्रियों को ट्रेन चढ़ने व उतरने में आसानी होगी. इसकी सख्त आवश्यकता है. लोगों ने विभाग से शीघ्र ही प्लेटफॉर्म बनाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें