किसानों ने अंश दान से करायी नहर की सफाई
चानन. प्रखंड के संग्रामपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव में दर्जनों किसानों से चंदा कर एलकेवी मुख्य नहर से कुराव होते हुए रेलवे लाइन तक पइन की सफाई की. इससे सैकड़ों किसानों को लाभ होगा. किसानों चंदा के पैसे पर भाड़े का जेसीबी मशीन ला कर पूरे पइन की सफाई की. ग्रामीण अशोक मंडल, सुनील […]
चानन. प्रखंड के संग्रामपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव में दर्जनों किसानों से चंदा कर एलकेवी मुख्य नहर से कुराव होते हुए रेलवे लाइन तक पइन की सफाई की. इससे सैकड़ों किसानों को लाभ होगा. किसानों चंदा के पैसे पर भाड़े का जेसीबी मशीन ला कर पूरे पइन की सफाई की. ग्रामीण अशोक मंडल, सुनील महतो, आलोक महतो, शिवदानी महतो, संजय मंडल, रब्बू यादव, सातो मंडल, अर्जुन पंडित, रामवृक्ष बिंद, राधे महतो, अजय मंडल, श्याम सुंदर महतो, यमुना पंडित, जयराम मंडल, हरेराम यादव तथा मंटू कुमार सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि इस पइन की सफाई से लगभग दो सौ एकड़ भूमि से ज्यादा का धान तथा गेहूं की सिंचाई संभव है. सफाई नहीं होने से आने वाले समय में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सफाई से सैकड़ों किसान खुश हैं. बीइओ ने औचक निरीक्षण में पायी अनियमितताचानन. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेकृष्ण झा ने प्रखंड के दर्जनों विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोहरी में प्रतिनियुक्त प्रमोद कुमार तथा सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये. एमडीएम चालू पाया गया. वहीं मध्य विद्यालय घोसीकुंडी 11:30 बजे बंद पाया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरथुडीह, प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में एमडीएम संचालन बंद पाया गया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंशीपुर में 9 शिक्षकों में से पांच प्रतिनियुक्त तथा एक शिक्षक शंभु कुमार अनुपस्थित पाये गये, जिससे विद्यालय में पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा था. वहीं मध्य विद्यालय पचाम में शिक्षक पंकज कुमार, मसूदन प्रसाद अपनी उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से अनुपस्थित थे. बीइओ ने कहा कि इस संबंध जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर सूचना दी गयी है.