24 घंटे बीत जाने के बाद नहीं हुआ मामला दर्ज

घटनास्थल पर जांच के लिए नहीं पहुंची पुलिस चानन. चानन थाना अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के सवा लाख बाबा के पास खिरिया घाटी के पास पहाड़ तोड़ने के क्रम में पत्थर व मिट्टी से दब कर भंडार गांव निवासी (35) धरम मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

घटनास्थल पर जांच के लिए नहीं पहुंची पुलिस चानन. चानन थाना अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के सवा लाख बाबा के पास खिरिया घाटी के पास पहाड़ तोड़ने के क्रम में पत्थर व मिट्टी से दब कर भंडार गांव निवासी (35) धरम मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. वहीं परिजनों द्वारा शव को अपने आवास लाया गया, जहां से चानन थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी चानन थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया. इससे साफ जाहिर है कि पत्थर माफिया के सामने पुलिस बौनी बनी हुई है. एक तरफ चानन पुलिस का कहना है कि जंगलों में पत्थर उत्खनन पर पूरी तरह रोक लगी है फिर भी पत्थर तोड़ने के क्रम में मजदूर की मौत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अवैध उत्खनन पर किसी प्रकार की रोक नहीं है. वहीं चानन थाना के एएसआइ पीएन झा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. विद्युत अभियंता ने किया कजरा स्टेशन का निरीक्षणकजरा. मालदा डिवीजन अंतर्गत कजरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भागलपुर के विद्युत अभियंता अनिल कुमार ने विभिन्न स्थानों यात्री शेड, मुख्य निकास द्वार व बेकार पड़े बिजली पोल व तार आदि का स्थल निरीक्षण किया. स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार मौर्या ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर उचित रोशनी की व्यवस्था व अनुपयोगी विद्युत पोल तार को हटाये जाने को लेकर उनके द्वारा की गयी सूचना के आलोक में अभियंता अनिल कुमार कजरा रेलवे स्टेशन आये. विद्युत से संबंधित समस्याओं की स्थल भ्रमण कर जानकारी ली. विद्युत उपकरणों की अविलंब पूर्ति का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version