किसान से मांगी 50 हजार रुपये की रंगदारी, प्राथमिकी
प्रखंड के माणिकपुर ओपी क्षेत्र के टोड़लपुर मौजे में कुछ लोगों ने मुस्तफापुर निवासी प्रभु नारायण महतो के पुत्र क्रांति कुमार से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की.
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर ओपी क्षेत्र के टोड़लपुर मौजे में कुछ लोगों ने मुस्तफापुर निवासी प्रभु नारायण महतो के पुत्र क्रांति कुमार से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर खेत दखल करने की धमकी दी. मामले को लेकर क्रांति कुमार के द्वारा माणिकपुर थाने में कांड संख्या 44/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के महेश यादव के पुत्र सन्नी कुमार, इसी गांव के शंकर यादव के पुत्र संतोष कुमार एवं दरोगा यादव के पुत्र सोनू कुमार को नामजद किया गया है. कहा है कि उक्त तीनों लोगों ने तीन अन्य अज्ञात के साथ मिलकर हरवे हथियार से लैस होकर शिकायतकर्ता को उसके खेत में घेर लिया. उससे 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर खेत दखल करने की धमकी दी तथा फायरिंग करते हुए चले गये. शिकायतकर्ता ने भयवश आरोपी पक्ष को 10 हजार रुपये रंगदारी दे भी दी. अब किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है