फायरिंग कर 50 हजार रुपये मांगी रंगदारी, एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
कजरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव की घटना
कजरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव की घटना
सूर्यगढ़ा. कजरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में हथियार से लैश कुछ लोगों ने फायरिंग कर इसी गांव के रहने वाले महेश दास से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. घटना रविवार 4 अगस्त की शाम 6 बजे की है. मामले को लेकर महेश दास की पत्नी फूला देवी के लिखित बयान पर कजरा थाना में कांड संख्या 75/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. ग्रामीणों ने घटना में संलिप्त मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र की मानगढ़ निवासी सुरेश राम के पुत्र कृष्णा कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है. क्या है प्राथमिकीप्राथमिकी में कहा गया है कि 4 अगस्त की शाम करीब 6 बजे 5 की संख्या में युवक महेश दास के घर आकर उसे ढूंढ रहे थे. सभी लोग पिस्तौल,छुरा आदि से लैस थे. फूला देवी ने कहा कि उसके पति बाहर गये हुए हैं तो हथियार से लैस युवकों ने 50 हजार रुपये रंगदारी मांग की मांग की और गाली-गलौज कर शिकायतकर्ता की कपड़े फाड़ दिये. जब चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे तो पिस्तौल से लैस एक युवक ने जान मारने की नीयत से फूला देवी पर गोली चला दी. गोली उसके कनपटी के बगल से गुजरा और वह बाल-बाल बच गयी, सभी अपराधी भागने लगा. एक अपराधी कृष्णा कुमार को ग्रामीणों ने दबोच लिया. पूछताछ करने पर कृष्ण कुमार ने बताया कि उसे विक्रमपुर गांव के उपेंद्र राम के पुत्र वासुदेव राम ने भेजा था. कृष्णा कुमार ने बताया कि उसके साथ कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव का अजय राम, सूरज कुमार एवं दो अन्य लड़का शामिल था. उन दो लड़के को अजय राम ने ही साथ में लाया था, अजय राम के पास पिस्तौल था. कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया की मामले की प्राथमिकी दर्ज कर घटना मिशन लिप्त एक आरोपित को जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है