बड़हिया. किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच स्थित बड़हिया रेलवे स्टेशन पर रविवार को अज्ञात सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आकर एक 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बड़हिया नगर के वार्ड संख्या 17 दुखहरन टोला के श्याम सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सुमन कुमार महाराष्ट्र के नासिक में रहकर मजदूरी करता था. रविवार को वह नासिक जा रहा था. मोकामा से किसी ट्रेन में उसका रिजर्वेशन था. मोकामा जाने के लिये वह डुमरी हाल्ट से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में चढ़ा था. उसके स्वजन बड़हिया में थे. वह अपने स्वजन को साथ करने के लिये बड़हिया स्टेशन पर उतरा ही था कि इसी दौरान वह अज्ञात सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका दाहिना पैर कट गया था. जिसे बड़हिया रेल पुलिस के द्वारा इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. पटना इलाज के लिये ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में बड़हिया रेल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि मृतक के पास से डुमरी से मोकामा तक का टिकट मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिये लखीसराय भेज दिया गया है. स्वजन द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है