जदयू कार्यकर्ताओं ने दी हर घर में दस्तक

लखीसराय/सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी/रामगढ़ चौक. जदयू टीम ने हर-घर दस्तक अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को विभिन्न गांव-मुहल्ले में जाकर लोगों को सरकार के विकास कार्यो से रूबरू कराया. सूर्यगढ़ा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जदयू नेता संजय महतो नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गरीबनगर, इमामनगर, दिघड़ी गांव में घर-घर जाकर लोगों को नीतीश सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:09 AM
लखीसराय/सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी/रामगढ़ चौक. जदयू टीम ने हर-घर दस्तक अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को विभिन्न गांव-मुहल्ले में जाकर लोगों को सरकार के विकास कार्यो से रूबरू कराया. सूर्यगढ़ा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जदयू नेता संजय महतो नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गरीबनगर, इमामनगर, दिघड़ी गांव में घर-घर जाकर लोगों को नीतीश सरकार के विकास कार्यो की जानकारी दी और परचा चिपकाया.

श्री महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू गंठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में भारी सफलता मिलेगी. उन्होंने बताया कि जदयू द्वारा चलाया गया प्रचार अभियान पूरी तरह सफल है. परचा पर चर्चा कार्यक्रम में लोगों को काफी सहयोग मिला. इसमें पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर नीतीश सरकार के विकासात्मक कार्यो की चर्चा करना है. कार्यक्रम में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो कमरुद्दीन अंसारी, पूर्व अध्यक्ष रामानंद महतो, सलेमपुर पूर्वी पंचायत के अध्यक्ष रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

वहीं मेदनीचौकी प्रतिनिधि के अनुसार सूर्यगढ़ा प्रखंड के ताजपुर पंचायत अंतर्गत रसूलपुर गांव में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार वर्मा व युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में हर घर दस्तक अभियान चलाया गया. यहां उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सिन्हा, युवा जदयू के सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ गौतम कुमार, शैलेंद्र कुमार, राधेरमण महतो, बालेश्वर साव, लाल बहादुर मंडल, भिखारी महतो, दयानंद मंडल आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रदेश महासचिव श्री वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को जो सफलता मिली है इसकी जानकारी लोगों को दी जा रही है.

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के मुताबिक जिला जदयू के वरीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो के नेतृत्व में हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत बाकरचक गांव के अलावा सूर्यगढ़ा बाजार स्थित शिव मार्केट व राजाबाजार में जनसंपर्क किया गया. बाकरचक गांव में हरिहर महतो, सच्चिदानंद, विशुनदेव प्रसाद , परमानंद साव, राजेश कुमार आदि के घरों में दस्तक दी गयी. नीतीश कुमार द्वारा किये गये विकास कार्यो की जानकारी दी गयी. इधर शिव मार्केट में सुनील कुमार गुप्ता, गोपाल प्रसाद, पिंटू कुमार, मो इरशाद, राजू वर्मा आदि दुकानदारों से संपर्क कर उनकी दुकानों में स्टिकर चिपकाया गया. मौके पर जदयू कार्यकर्ता राजेश कुमार, परमानंद साव, अशरफी तांती, उमेश सिंह, रंजीत कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार इस अभियान में सहयोग कर रहे थे.
रामगढ़ चौक प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के रामगढ़ गांव व दूरडीह गांव में जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश मंडल की अगुवाई में हर घर दस्तक, कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत कार्यकर्ताओं ने घरों में स्टिकर चिपकाये व नीतीश कुमार द्वारा राज्य में किये गये विकास कार्यो की जानकारी दी. मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक मंडल, हलसी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बिंद, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version