हड़तालीकर्मियों ने कार्यालय में किया हंगामा, अफरा-तफरी
लखीसराय: शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब हड़ताल कर रहे कर्मियों ने कार्यालय में घुस कर प्राइवेट तौर पर कार्य कर रहे कर्मियों क ो कार्य करने से मना करते हुए हाथापाई करने लगे. इस घटना के बाद नगर परिषद उपाध्यक्ष अरविंद पासवान के द्वारा हस्तक्षेप करने के […]
लखीसराय: शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब हड़ताल कर रहे कर्मियों ने कार्यालय में घुस कर प्राइवेट तौर पर कार्य कर रहे कर्मियों क ो कार्य करने से मना करते हुए हाथापाई करने लगे. इस घटना के बाद नगर परिषद उपाध्यक्ष अरविंद पासवान के द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद कार्यालय का माहौल सामान्य बनाया जा सका. बाद में निजी तौर पर कार्य कर रहे कर्मी कार्यालय से बाहर निकल गये. जिसे नप उपाध्यक्ष के द्वारा वापस कार्यालय बुलाया गया.
घटना के समय नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी एवं मुख्य पार्षद शशि देवी पांडेय अपने कार्यालय कक्ष में नहीं थीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 10.30 बजे हड़ताली कर्मी सत्येंद्र सिंह एवं बबन सिंह के नेतृत्व में कार्यालय में घुस कर कार्यरत कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें कार्य करने से रोका. इस दौरान कार्यालय के प्रधान लिपिक रंधीर कुमार को कार्यालय से बाहर कर दिया. जब कार्य कर रहे कर्मी ने इसका विरोध करते हुए कार्य करने की इच्छा जतायी तो मौके पर मौजूद कुछ सफाई कर्मी के द्वारा कार्यालय में मल लाकर फैला दिया गया. जिससे लोग स्वत: कार्यालय से बाहर आ गये. बाद मे घटना की जानकारी मिलते ही नप के उपाध्यक्ष श्री पासवान ने मौके पर पहुंच कर मामला का शांत कराया और कार्यालय की सफाई करा कर कार्यालय का माहौल कार्य क रने के अनुकूल बनाया.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि इस घटना को लेकर सत्येंद्र सिंह, बबन सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रमोद पाठक सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर टाउन थाना में आवेदन दिया गया है.