विद्यालय प्रधान व सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा आवेदन
प्रतिनिधि, चाननप्रखंड के मवि गोहरी के प्रधानाध्यापक व विद्यालय सचिव के विरुद्ध जिलाधिकारी के पास ग्रामीणों ने लिखित आवेदन दिया है. ग्रामीण अधिक यादव, कामेश्वर पंडित, विपिन कुमार, रोहित कुमार, पप्पू कुमार, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार, विशेश्वर ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को दिया. आवेदन में बताया गया कि […]
प्रतिनिधि, चाननप्रखंड के मवि गोहरी के प्रधानाध्यापक व विद्यालय सचिव के विरुद्ध जिलाधिकारी के पास ग्रामीणों ने लिखित आवेदन दिया है. ग्रामीण अधिक यादव, कामेश्वर पंडित, विपिन कुमार, रोहित कुमार, पप्पू कुमार, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार, विशेश्वर ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को दिया. आवेदन में बताया गया कि मध्य विद्यालय गोहरी के विद्यालय प्रधान व सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपये के पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वर्ष 2013-14 का आज तक वितरण नहीं किया गया. इतना ही नहीं विद्यालय में एमडीएम महीना में 10 से 15 दिन ही बनता है और बाकी दिन बंद रहता है. जिससे बच्चों की संख्या दिन व दिन घटती जा रही है. वहीं विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका समय पर नहीं पहुंचते हैं व समय से पहले चले जाते हैं. जिससे विद्यालय के बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसका पठन-पाठन में भी बुरा असर पड़ रहा है. ग्रामीणों ने डीएम से इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है.