स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने पर किया विमर्श
लखीसराय. सोमवार को सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न के कार्यालय कक्ष में डीएचएस की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ शशि भूषण प्रसाद शर्मा ने की. सदर अस्पताल में मरीजों की समस्याओं को दूर करने पर विचार किया गया. डीएचएस द्वारा योजनाओं को क्रियान्वयन किये जाने, सदर अस्पताल, पीएचसी, एपीएचसी में […]
लखीसराय. सोमवार को सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न के कार्यालय कक्ष में डीएचएस की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ शशि भूषण प्रसाद शर्मा ने की. सदर अस्पताल में मरीजों की समस्याओं को दूर करने पर विचार किया गया. डीएचएस द्वारा योजनाओं को क्रियान्वयन किये जाने, सदर अस्पताल, पीएचसी, एपीएचसी में व्याप्त समस्याओं का निदान किस प्रकार हो पर चर्चा की गयी.
बैठक में कहा गया कि मरीजों को बेहतर सुविधा और तत्काल इलाज के लिए चिकित्सक हमेशा आगे बढ़ कर कार्य करेंगे. सुविधाओं पर पैनी निगाह रखेंगे. ताकि अस्पताल को और आगे बढ़ाने में मदद मिल सके. मौके पर एसीएमओ डॉ नरेंद्र भूषण, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ राकेश कुमार लेखापाल सुनील कुमार आदि मौजूद थे.