बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर जनसंपर्क
सूर्यगढ़ा. 21 जुलाई को भाकपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा बिहार बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्रखंड के चंदनपुरा में भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को तीसरी बार लाने तथा किसान मजदूर विरोधी कार्य करने के विरोध में बिहार बंद किया जायेगा. लोगों […]
सूर्यगढ़ा. 21 जुलाई को भाकपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा बिहार बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्रखंड के चंदनपुरा में भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को तीसरी बार लाने तथा किसान मजदूर विरोधी कार्य करने के विरोध में बिहार बंद किया जायेगा. लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की गयी. मौके पर सूर्यगढ़ा अंचल सचिव कैलाश सिंह, प्रमोद दास आदि मौजूद थे. चंद्रवंशी महासभा सम्मेलन को लेकर किया जनसंपर्क लखीसराय. जिले के रामगढ़ प्रखंड के नोनगढ़ गांव के सामुदायिक भवन में 18 जुलाई को जिलास्तरीय विराट चंद्रवंशी राजनीतिक अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर अखिल भारतीय भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क बिलौरी, गिद्धा, झुलौना, कैंदी आदि गांवों में किया गया. देवेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश मंत्री कृष्णा चंद्रवंशी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे. मौके पर महासभा के जिला सचिव अनिल कुमार, संयुक्त सचिव दिलीप चंद्रवंशी, जिला महामंत्री रंजीत राम, युवा मोरचा के जिला सचिव नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.
