profilePicture

नयी डीएमयू सेवा व मालदा इंटरसिटी का किऊल से परिचालन अब 19 जुलाई से

लखीसराय. जमालपुर-किऊल-भागलपुर नयी डीएमयू सेवा का प्रारंभ अब 17 जुलाई के बजाय 19 जुलाई को होगा. क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति पूर्व रेलवे के सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि मंडल रेल प्रमंडल की कोलकाता में होने वाली बैठक की वजह से 17 जुलाई प्रारंभ होने वाली नयी डीएमयू सेवा को रविवार तक बढ़ा दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 8:07 PM

लखीसराय. जमालपुर-किऊल-भागलपुर नयी डीएमयू सेवा का प्रारंभ अब 17 जुलाई के बजाय 19 जुलाई को होगा. क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति पूर्व रेलवे के सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि मंडल रेल प्रमंडल की कोलकाता में होने वाली बैठक की वजह से 17 जुलाई प्रारंभ होने वाली नयी डीएमयू सेवा को रविवार तक बढ़ा दी गयी है. 19 जुलाई को डीआरएम मालदा राजेश अर्गल सुबह 7:30 बजे 73421 अप नयी डीएमयू सेवा को जमालपुर से हरी झंडी दिखा कर किऊल के लिए रवाना करेंगे. किऊल से डीएमयू भाया जमालपुर, भागलपुर तक जायेगी. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को ही 13409 अप, 13410 डाउन जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस किऊल से चलेगी. पहले यह ट्रेन 17 जुलाई से किऊल से मालदा के लिए चलने वाली थी. यह ट्रेन 12:55 बजे किऊल आयेगी और अपराह्न 1:15 बजे किऊल से मालदा के लिए प्रस्थान करेगी.

Next Article

Exit mobile version