मरूस्थलीय भूमि निम्नीकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित
लखीसराय. बुधवार को सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय बिलौरी में डॉ चंद्रदेव यादव स्वतंत्रता सेनानी स्मारक कल्याण समिति द्वारा मरुस्थलीय भूमि निम्नीकरण एवं भू सूखा से समाधान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन यादव ने की. इस दौरान नर्सरी वितरण,पौधारोपण व वर्मी कंपोस्ट आदि कार्यक्रम भी किया गया. संस्था के सचिव […]
लखीसराय. बुधवार को सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय बिलौरी में डॉ चंद्रदेव यादव स्वतंत्रता सेनानी स्मारक कल्याण समिति द्वारा मरुस्थलीय भूमि निम्नीकरण एवं भू सूखा से समाधान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन यादव ने की. इस दौरान नर्सरी वितरण,पौधारोपण व वर्मी कंपोस्ट आदि कार्यक्रम भी किया गया. संस्था के सचिव डॉ श्याम सुंदर यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार सहित विभिन्न एजेंसी का है. जिसका उद्देश्य देश के जन जन तक कार्यक्रम की वास्तविकता को पहुंचाना है. इसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष कामेश्वर मिस्त्री, विद्यालय के प्रधान शिक्षक राहुल कुमार, शिक्षक अशोक कुमार, अंगद यादव आदि ने भी अपने विचार रखे.वेतनमान की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना आजलखीसराय. वेतनमान की घोषणा सरकार द्वारा नहीं किये जाने के विरोध में गुरुवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. उक्त जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन एवं जिला सचिव सत्य प्रकाश ने दी.