मुखिया पति के साथ मारपीट आधा दर्जन पर मामला दर्ज
लखीसराय: जिले के कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव में नाला निर्माण को लेकर मदनपुर के मुखिया पति के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मुखिया पति के साथ मारपीट के विरोध में उनके समर्थकों ने गुरुवार को कजरा थाना का घेराव करते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ […]
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को मदनपुर पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी के पति गोपाल पासवान पंचायत के सहमालपुर गांव में नाला निर्माण की जानकारी लेने पहुंचे थे. नाला निर्माण कार्य के दौरान वहां के कुछ ग्रामीण अपने घर की ओर नाला निर्माण कराये जाने की बात कहने लगे.
मुखिया पति द्वारा उक्त ग्रामीणों द्वारा बताये गये रास्ते पर सरकारी जमीन नहीं होने के वजह से नाला निर्माण नहीं हो सकने की बात कहे जाने पर ग्रामीणों द्वारा गोपाल पासवान के साथ मारपीट की गई. जिसके विरोध में गुरुवार को मुखिया पति के समर्थकों ने कजरा थाना का घेराव करते हुए मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. घेराव के बाद कजरा थाना में गोपाल पासवान के आवेदन पर सहमालपुर के सिंधेश्वर मंडल के पुत्र विक्की कुमार व नंदन कुमार, धोबी मंडल के पुत्र अशोक मंडल, गणोश मंडल के पुत्र मणिकांत कुमार, महेंद्र चौधरी के पुत्र श्रवण कुमार एवं सच्चिदानंद साव के पुत्र नंदन कुमार के विरुद्ध मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.