दो माह नहीं आया बिजली बिल, उपभोक्ता परेशान

सूर्यगढ़ा. उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत विपत्र नहीं मिलने से परेशानी बनी हुई है. सलेमपुर उपभोक्ता रामाशीष सिंह, विपिन सिंह, रामानुज सिंह आदि ने बताया कि दक्षिण बिहार विद्युत आपूर्ति प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रत्येक माह बिजली बिल उपलब्ध करवाया जाता था. उपभोक्ता सूर्यगढ़ा विद्युत अवर प्रमंडल में जमा कराते थे. दो माह से बिजली बिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:05 PM

सूर्यगढ़ा. उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत विपत्र नहीं मिलने से परेशानी बनी हुई है. सलेमपुर उपभोक्ता रामाशीष सिंह, विपिन सिंह, रामानुज सिंह आदि ने बताया कि दक्षिण बिहार विद्युत आपूर्ति प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रत्येक माह बिजली बिल उपलब्ध करवाया जाता था. उपभोक्ता सूर्यगढ़ा विद्युत अवर प्रमंडल में जमा कराते थे. दो माह से बिजली बिल का रसीद उपलब्ध नहीं करवाये जाने से उपभोक्ताओं में अधिक राशि का बिल दिये जाने का भय सताने लगा है. लोगों ने विभाग से प्रत्येक माह बिल उपलब्ध करवाने की मांग की, ताकि आर्थिक बोझ से बचा जा सके. प्रभात खबर की लोगों से अपील है कि वे बिजली विभाग के कार्यालय जाकर हर महीने बगैर बिल आये भी पैसे जमा करा सकते हैं. उन्हें महीने के बिल की जानकारी वहां से मिल जायेगी. उपभोक्ता ऑनलाइन भी बिजली बिल जमा करा सकते हैं. इसकी प्रक्रिया की जानकारी विभाग से ली जा सकती है.26 को जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन, कार्यकर्ताओं में उत्साह सूर्यगढ़ा. 26 जुलाई को स्थानीय शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाये जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस बाबत प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह जदयू नेता संजय महतो ने बताया कि 26 जुलाई को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को लेकर सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज के इलाके में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version