सरकारी में नामांकन और प्राइवेट में पढ़ाई

सूर्यगढ़ा:सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्राथमिक विद्यालय हल्दी मकतब की स्थिति काफी दयनीय है. मंगलवार को वस्तुस्थिति का मुआयना के दौरान वहां रजिस्टर में 118 छात्रों को नामांकित दिखाया गया था. जबकि विद्यालय में उपस्थिति सिर्फ 59 बच्चों की ही दरसायी गयी थी. उसमें से भी मध्याह्न् भोजन के समय भोजन के लिए मात्र 42 बच्चे ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 3:20 AM

सूर्यगढ़ा:सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्राथमिक विद्यालय हल्दी मकतब की स्थिति काफी दयनीय है. मंगलवार को वस्तुस्थिति का मुआयना के दौरान वहां रजिस्टर में 118 छात्रों को नामांकित दिखाया गया था. जबकि विद्यालय में उपस्थिति सिर्फ 59 बच्चों की ही दरसायी गयी थी.

उसमें से भी मध्याह्न् भोजन के समय भोजन के लिए मात्र 42 बच्चे ही मौजूद थे. इस संबंध में जब विद्यालय प्रधान मो इकबाल से जानना चाहा तो बताया गया कि स्थानीय लोगों के दबाव में बच्चों का नामांकन कर लिया जाता है लेकिन वे लोग अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं.

पठन पाठन की स्थिति भी सिर्फ खानापूर्ति के रूप में दिखाई दे रही थी. विद्यालय में वर्ग प्रथम में नौ, द्वितीय में 15, तृतीय में 15, चतुर्थ में 12 व पंचम में 08 समेत कुल 59 बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज थी. जबकि मध्याह्न् भोजन के समय 42 बच्चे ही उपस्थित दिखाई दिये. मध्याह्न् भोजन का रजिस्टर मांगने पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया गया. विद्यालय में साफ-सफाई का भी बुरा हाल था. भोजन के समय की स्थिति देख कर स्वच्छता अभियान मजाक सा लग रहा था. बच्चे गंदे जगह पर खाना खाने के लिए बैठे थे.
कहते हैं प्रधानाध्यापक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो इकबाल ने बताया कि विद्यालय में स्थानीय ग्रामीणों के दबाव में नामांकन करना पड़ता है. लेकिन अधिकांश ग्रामीण अपने बच्चों का यहां नामांकन कराने के बाद प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने के लिए भेज देते हैं. जिससे बच्चों की उपस्थिति कम रहती है.
कहते हैं बीइओ
बीइओ कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व शैक्षणिक माहौल बनाये रखने के लिए विद्यालय प्रधान को सख्त निर्देश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version