पेंशन के लिए लगा रही हैं कार्यालयों का चक्कर

सूर्यगढ़ा:प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के शाहनगर हल्दी निवासी 60 वर्षीय इंचा देवी के पति ढोढी रजक की मौत 20 वर्ष पूर्व हुई. उक्त गरीब विधवा को इतने वर्ष बाद भी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला. विधवा इंचा देवी ने बताया कि कई बार मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मिल कर पेंशन योजना का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 3:29 AM

सूर्यगढ़ा:प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के शाहनगर हल्दी निवासी 60 वर्षीय इंचा देवी के पति ढोढी रजक की मौत 20 वर्ष पूर्व हुई. उक्त गरीब विधवा को इतने वर्ष बाद भी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला.

विधवा इंचा देवी ने बताया कि कई बार मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मिल कर पेंशन योजना का लाभ दिये जाने के लिए गुहार लगायी. प्रखंड कार्यालय में भी आवेदन दिये लेकिन आज तक पेंशन स्वीकृत नहीं हुआ. इस बीच कई पदाधिकारी भी बदले गये.

विधवा ने जिप उपाध्यक्ष रिंकु देवी से पेंशन योजना का लाभ दिये जाने के लिए गुहार लगायी है. जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि पेंशन योजना के क्रियान्वयन में बिचौलिया के हावी होने से सही जरूतमंद लाभ से वंचित रह जाते हैं.

उन्होंने बताया कि जिप क्षेत्र संख्या 04 के सैकड़ों जरूरतमंदों को पेंशन योजना का लाभ दिये जाने के लिए उन्होंने प्रखंड कार्यालय में आवेदन पर विचार नहीं किया गया. लाभुक प्रखंड कार्यालय एवं जनप्रतिनिधि के यहां चक्कर लगा कर परेशान हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिले इसके लिए पदाधिकारियों से मिल कर पहल की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version