बड़हिया : लगातार हो रही बारिश से बड़हिया प्रखंडवासी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बड़हिया टाल क्षेत्र के अवस्थित पाली, ऐजनी घाट एवं गिरधरपुर पंचायत के सड़क विहीन दर्जनों गांव के लोग काली केवाल मिट्टी वाले फिसलन भरी पगडंडी पर जानलेवा सफर करने को मजबूर हैं. दियारा क्षेत्र के खुटहा पूर्वी और पश्चिमी पंचायत […]
बड़हिया : लगातार हो रही बारिश से बड़हिया प्रखंडवासी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बड़हिया टाल क्षेत्र के अवस्थित पाली, ऐजनी घाट एवं गिरधरपुर पंचायत के सड़क विहीन दर्जनों गांव के लोग काली केवाल मिट्टी वाले फिसलन भरी पगडंडी पर जानलेवा सफर करने को मजबूर हैं.
दियारा क्षेत्र के खुटहा पूर्वी और पश्चिमी पंचायत तथा लक्ष्मीपुर पंचायत के सड़क विहीन ग्रामवासी का प्रखंड मुख्यालय आना मुहाल हो गया है. बड़हिया नगर क्षेत्र की सड़क व बारिश के कारण कीचड़मय हो गया है. प्रखंडवासी नारकीय जीवन जीने का मजबूर हैं.
गहराने लगा चारा संकट
दियारा क्षेत्र में तेजी से नदी का पानी फैल जाने से फसलों को व्यापक क्षति हुई है. मकई, सोयाबिन के अलावे नरकटिया आदि की फसल बाढ़ की भेंट चढ़ने लगा है.
इधर बाढ़ की स्थिति होने पर मवेशी पालकों को चारा का संकट होने लगा है. दियारा क्षेत्र में पानी फैल जाने से आवागमन का भी संकट होने लगा है. लोग नाव से चारा काट कर अपने घर या बथान ला रहे हैं. आने वाले समय में जलस्तर में वृद्धि होने की स्थिति में बाढ़ की वजह से मवेशी पालकों की परेशानी बढ़ेगी.