सड़क हादसे मे गर्भवती महिला की मौत, पति घायल
मेदनीचौकी. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के साध बाबा नवटोलिया के समीप एनएच 80 पर गुरुवार की देर शाम 8.15 बजे एक मवेशी को बचाने के क्रम में बीआर 08 डी-4729 नंबर की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दंपत्ति दुर्घटना ग्रस्त हो गये. इसमें पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान पिपरिया थाना […]
मेदनीचौकी. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के साध बाबा नवटोलिया के समीप एनएच 80 पर गुरुवार की देर शाम 8.15 बजे एक मवेशी को बचाने के क्रम में बीआर 08 डी-4729 नंबर की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दंपत्ति दुर्घटना ग्रस्त हो गये. इसमें पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
जख्मी की पहचान पिपरिया थाना के ओलीपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी अनुपम देवी के रूप में की गयी. घायल दंपत्ति को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां से भी बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच पटना जाने के क्रम में पत्नी अनुपम की मौत हो गयी. पीएचसी में इलाज कर चुके चिकित्सक डॉ साकेत कुमार ने बताया कि घायल महिला अनुपम सात माह की गर्भवती थी. वह बेहोशी की अवस्था में पीएचसी लायी गयी थी. उसके सिर में गंभीर चोटें थीं. वहीं पति धर्मेद्र कुमार भी गंभीर रूप से घायल थे, लेकिन वह खतरे से बाहर थे.