Advertisement
भाव गिरने की आशंका से अब जमाखोर निकालने लगे प्याज
प्याज थोक मंडी में 10 रुपये सस्ता लेकिन हाट में दाम स्थिर लखीसराय : निर्यात एवं जमाखोरों पर सरकार द्वारा शिकंजा कसने के बाद मंडियों में प्याज की आवक बढ़ने लगी है. इससे प्याज के दाम में कमी होना तय है. प्याज के उत्पादन में अग्रणी लखीसराय जिला में किसानों द्वारा अधिक आमदनी कमाने के […]
प्याज थोक मंडी में 10 रुपये सस्ता लेकिन हाट में दाम स्थिर
लखीसराय : निर्यात एवं जमाखोरों पर सरकार द्वारा शिकंजा कसने के बाद मंडियों में प्याज की आवक बढ़ने लगी है. इससे प्याज के दाम में कमी होना तय है. प्याज के उत्पादन में अग्रणी लखीसराय जिला में किसानों द्वारा अधिक आमदनी कमाने के लोभ से प्याज का स्टॉक कर लिया गया. मंडियों में प्याज की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलो तक हो गयी.
लखीसराय से राज्य के अन्य हिस्सों में भेजा जाता है प्याज : लखीसराय से प्रतिदिन दर्जनों छोटे – बड़े मालवाहक वाहनों से प्याज भागलपुर, खगड़िया , समस्तीपुर, बेगूसराय, किशनगंज आदि राज्य के अन्य शहरों में भेजा जाता है. यहां के किसानों अधिक मुनाफा के लोभ में प्याज की जमाखोरी कर रखी थी. लेकिन सरकार द्वारा प्याज की जमाखोरी पर शिकंजा कसे जाने के बाद किसानों को प्याज का भाव गिरने का भय सताने लगा है. आमदनी नहीं कमा पाने के डर से किसान प्याज को मंडियों में भेजने लगे हैं.
प्याज की आवक बढ़ जाने से थोक मंडी में इसके दाम दस रुपये प्रति किलो तक सस्ता हुआ है. लेकिन खुदरा बाजार में अभी भी प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. अनुमान है कि तीन चार दिनों में प्याज के खुदरा भाव में भी बीस रुपये प्रति किलो तक गिरावट आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement