बड़हिया. पूरे बिहार में भीषण गर्मी व उष्ण लहर का कहर अधेड़ व बुजुर्गों पर भारी पड़ रहा है. दोपहर में बाहर निकले लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं, शनिवार को बड़हिया प्रखंड के प्रतापपुर गांव में लू लगने से एक 54 वर्षीय किसान की मौत हो जाने का मामला आने आया है. मृतक किसान की पहचान प्रतापपुर निवासी 54 वर्षीय प्रसादी यादव के रूप में की गयी. सूचना के बाद बड़हिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रसादी यादव प्रतिदिन की तरह दो दिन पहले भी पशु के लिए चारा लाने गये हुए थे. पशु चारा लाने के क्रम में लू लगने से उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. दो दिनों से उनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा चल रहा था. शुक्रवार को पुनः तबीयत खराब होने के बाद रेफरल अस्पताल बड़हिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद बड़हिया थाना के पुलिस दल-बल के साथ पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. घटना के बाद परिजनों मृतक कि पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने लू लगने के कारण किसान प्रसादी यादव मौत होने की बात कही है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक को मात्र एक पुत्र एवं एक पुत्री है. मृतक किसान खेती कर के अपने परिजनों का किसी तरह से जीविकोपार्जन किया करता था. उनके मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है