बारिश ने बदली शहर की फिजां लोगों को उमस भरी गरमी से मिली राहत धान की फसल को बारिश से होगा फायदा
प्रतिनिधि : लखीसराय रविवार से हो रही बारिश से शहर का मौसम बदल गया है. लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिलने लगी है. वहीं मौसम के करवट बदलने से धान की खेती करने वाले किसानों को तत्काल आंशिक राहत भी मिली है.... धान की खेती के लिए जो किसान पूरी तरह मानसून पर […]
प्रतिनिधि : लखीसराय रविवार से हो रही बारिश से शहर का मौसम बदल गया है. लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिलने लगी है. वहीं मौसम के करवट बदलने से धान की खेती करने वाले किसानों को तत्काल आंशिक राहत भी मिली है.
धान की खेती के लिए जो किसान पूरी तरह मानसून पर आश्रित हैं उनके लिए यह बारिश फायदेमंद है. मंगलवार तक अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. यहां बताते चलें कि भादो महीने में बारिश नहीं होने तथा मौसम गरम रहने की वजह से धान की खेती करने वाले किसानों के बीच मायूसी छायी हुई थी.
जो किसान सक्षम थे उन्होंने तो मशीन द्वारा अपने खेतों में पटवन करते रहे, लेकिन जो किसान पूरी तरह परंपरागत तरीके से मौसम के ऊपर निर्भर रहकर खेती करते हैं उन्हें धान की खेती का लागत मूल्य निकालने तक की चिंता सताने लगी थी. कई जगहों से खेतों में दरारें पड़ने की सूचना मिली थी.
ऐसे में यह बारिश वैसे किसानों के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरों को थोड़ा कम करने का काम करेगी. कृषि मामले के जानकारी अजय ठाकुर ने बताया कि बारिश से धान की खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा.
खासकर परंपरागत खेती करने वाले किसान इससे अधिक लाभान्वित होंगे. इधर बारिश की वजह से लोगों को भादो महीने में भी चिलचिलाती धूप, गरमी एवं उमस से राहत मिला है. मौसम खुशगवार होने की वजह से रात में लोग चैन की नींद ले सके.
