प्रतिनिधि : लखीसराय गया-किऊल रेल मार्ग पर सिरारी-लखीसराय रेलवे स्टेशन के बीच किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने जमकर लूटपाट की.
हालांकि लूटपाट करके भाग रहे अपराधियों में से एक को रेल यात्रियों ने धर दबोचा और उसे लखीसराय जीआरपी को सौंप दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गया से किऊल आ रही 53630 डाउन पैसेंजर ट्रेन में शेखपुरा में आधा दर्जन अपराधी सवार हुए.
ट्रेन के कछियाना हॉल्ट से खुलने के बाद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट करनी शुरू कर दी तथा कुरौता हॉल्ट पर ट्रेन के रूकने पर उतर कर भाग निकले.
इस दौरान अपराधियों के भागने के क्रम में रेल यात्रियों ने एक अपराधी को धड़ दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. ट्रेन के लखीसराय पहुंचने पर रेल यात्रियों ने पकड़े गये लुटेरे को जीआरपी को सौंप दिया. पिटाई से घायल लूटेरे का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. गिरफ्तार लुटेरा लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के विक्कम गांव निवासी झुना राम का पुत्र पारो राम बताया जाता है.